हनुमानजी महाराज ने कहा
कि यदि भगवान श्रीराम को खबर मिल गई होती तो वे देर नहीं करते । अर्थात अब तक राम
जी के यहाँ न आने का एक मात्र कारण यह है कि उनको अब तक आपकी खबर ही नहीं लगी कि
आप कहाँ हो ? और वे निरंतर आपकी खोज में लगे हैं ।
हनुमानजी महाराज ने कहा कि हे माता जानकी राम
वाण रुपी सूर्य के उदित होते ही अधंकार रुपी राक्षसी सेना का पता नहीं चलेगा ।
अर्थात हे माता जैसे सूर्य के उदित होने से रात्रि का अंधकार समाप्त हो जाता है ।
ठीक वैसे ही राम जी के वाण रुपी सूर्य से राक्षसों की सेना रुपी अंधकार समाप्त हो
जाएगा ।
हनुमानजी महाराज ने कहा कि हे माता मैं आपको
अभी अपने साथ लेकर चलता लेकिन रघुनाथ जी की सपथ है, मुझे ऐसी आज्ञा नहीं मिली है ।
अर्थात राम जी ने ऐसा करने को नहीं कहा है । उन्होंने सिर्फ आपका कुशल समाचार लाने
को कहा है, आपको लाने की आज्ञा नहीं दिया है । इसलिए हे माता आप कुछ दिन और धैर्य
धारण कीजिए । वानरों के साथ रामजी यहाँ आयेंगे । और राक्षसों को मारकर आपको यहाँ
से ले जाएँगे । नारद आदि ऋषि-मुनि रामजी का यश तीनों लोकों में गाएँगे ।
सीताजी ने हनुमानजी से
कहा कि हे पुत्र सभी वानर तुम्हारे जैसे ही होंगे अर्थात जैसे छोटे आप हो ऐसे ही
अन्य वानर भी होंगे । लेकिन राक्षस बड़े बलवान योद्धा हैं । इसलिए मेरे मन में
संदेह हो रहा है कि छोटे-छोटे वानर इन बड़े-बड़े बलवान राक्षस योद्धाओं को कैसे जीतेंगे
?
ऐसा सुनकर सीताजी को
धैर्य और विश्वास दिलाने के लिए हनुमानजी ने अपना शरीर प्रगट किया । हनुमानजी का शरीर
सोने के पर्वत के आकार की थी । अर्थात सुमेरु पर्वत जैसे लग रही थी । जो युद्ध में
भयंकर दिखने वाली (विपक्षी योद्धाओं में भय उत्पन्न करने वाली ) अत्यंत बल और
बीरता से युक्त थी । हनुमान जी के ऐसे रूप को देखकर सीता जी को भरोसा हुआ कि समर
क्षेत्र में अवश्मेव वानर राक्षसों पर भारी पड़ेंगे । और तब हनुमानजी ने फिर से वही
छोटा सा रूप धारण कर लिया ।
हनुमानजी महाराज ने
सीताजी से कहा कि हे माता सुनिए वानरों में न ही बहुत बल होता है और न ही उनके
बहुत वुद्धि ही होती है । लेकिन रामजी की कृपा से बहुत छोटा सा साँप भी गरुड़ को खा
सकता है ।
अर्थात यदि रामजी की कृपा
हो तो निर्बल और वुद्धिहीन भी बड़ा बलवान और वुद्धिमान बन जाता है । और राम जी के
कृपा के बिना बड़ा से बड़ा बलवान और वुद्धिमान भी निर्बल और मूर्ख बन जाता है । गरुड़ जी में बड़ा बल है और वे बड़े-बड़े सर्प
(जैसे कालिय नाग) को सहज ही मार सकते हैं । लेकिन राम जी के प्रताप से छोटा सा साँप
भी गरुड़ को मार सकता है ।
अतः हे माता आप अपने मन
में किसी भी तरह का संशय न कीजिए । क्योंकि भले ही राक्षस बड़े बलवान और योद्धा हैं
और बड़े-बड़े युद्ध जीते भी हैं । यहाँ तक देवताओं को भी जीत लिया है । लेकिन वानरों
पर राम जी की कृपा है । इसलिए वानर भले ही बल और वुद्धि हीन समझे जाते हों फिर भी
राम जी के प्रताप से हम राक्षसों को परास्त करने में अवश्य ही सफल होंगे ।
।। जय श्रीसीताराम ।।
No comments:
Post a Comment