राम प्रभू के निकट सनेही । दीन मलीन प्रनत जन नेही ।।
अघ अवगुन छमि होउ सहाई । संतोष मिलैं जेहिं श्रीरघुराई ।।

Friday, November 17, 2023

हनुमानजी की पढ़ाई- भानु से पढ़न हनुमान गए

 

हनुमानजी महाराज थोड़ा और बड़े हुए और इनका यज्ञोपवीत संस्कार हो गया । तब इनके लिए गुरू की आवश्यकता हुई । हनुमान जी महाराज किस आदर्श गुरू के पास विद्या अध्ययन के लिए जाएँ । भुवनभास्कर भगवान सूर्य जो सब शास्त्रों और विद्याओं के ज्ञाता हैं वे हनुमान जी को शिक्षा देने का आश्वासन दे चुके थे ।

                   

  माता अंजना ने कहा बेटा तुम उन्हीं के पास चले जाओ वे ही तुम्हारे योग्य गुरू हैं । माताजी ने हनुमानजी को उनके बल की याद दिलाई और हनुमान जी माता-पिता की आज्ञा से देखते ही देखते सूर्य देव के सामने पहुँच कर उनको प्रणाम करके अपने आने का अभिप्राय भी निवेदन कर दिया ।

 

  सूर्य देव ने सोचा कि ये बाल क्रीड़ा कर रहे हैं । इसलिए वे टालने का प्रयत्न करने लगे । गुरू और शिष्य शिक्षण के समय सामन्यतया आमने सामने बैठकर शिक्षा का आदान प्रदान करते हैं । यही प्राचीन परंपरा है । लेकिन सूर्य देव के पास ठहरने का समय ही नहीं । वे हमेशा चलते ही रहते हैं और वो भी बड़े वेग से । ऐसे में वे शिक्षण का कार्य कैसे कर सकते हैं ? शिक्षण के लिए तो ठहर कर शिक्षा देना चाहिए । सूर्य देव ने सारी परिस्थिति बता दी ।

 

  हनुमानजी बोले कोई बात नहीं है । आप मुझको पढाएं । मैं चलते हुए पढ़ता रहूँगा और प्रश्न भी पूछता रहूँगा । मैं आपके रथ के वेग से चलता रहूँगा । कोई समस्या नहीं आएगी । और न ही क्रम भंग होने पायेगा ।

 

   सूर्यदेव ने कहा पढ़ाई के समय आमने सामने होकर पढ़ना ही उत्तम होता है । इस समस्या का निराकरण कैसे होगा ? हनुमानजी बोले गुरुदेव आप अपने रथ पर बैठकर अपने वेग से चलते रहें । और मैं आपके सामने मुँह करके पीठ पीछे करके उसी वेग से समान दूरी बनाकर चलता रहूँगा ।

 

 सूर्य देव तैयार हो गए । प्रसन्न हो गए । उदयाचल से अस्ताचल तक सूर्यदेव की ओर मुँह करके चलते हुए हनुमानजी बालकों के खेल के समान पढ़ते हुए चलने लगे । हनुमान जी के पढ़ने में न कोई क्रम भंग होता था और न ही कोई भूल होती थी । इस प्रकार चलते हुए हनुमान जी ने व्याकरण, वेद, वेदांग, शास्त्र आदि सारी विद्याओं का अध्ययन कर लिया ।

 

  उस समय का द्रश्य बहुत अनोखा था । लोकपाल, शंकर जी, विष्णुजी, व्रह्मा जी आदि हर कोई हनुमान जी का साहस, उनका वेग, उनकी लगन, उनका धैर्य, उनका बल, उनका दृढ निश्चय आदि देखकर चकित था । सबकी आँखे चौंधिया सी गईं । सब लोगों के चित्त में यही भाव आ रहा था कि क्या स्वयं बल, आथवा स्वयं वीररस, अथवा स्वयं धैर्य, अथवा स्वयं साहस अथवा इन सबके समूह का सार ही साक्षात शरीर धारण करके आ गया है-

भानु सो पढ़न हनुमान गए भानु मन

                 अनुमानि सिसुकेलि कियो फेरफार सो ।

पाछिले पगन गम गगन मगन मन,

                   क्रम को न भ्रम, कपि बालक बिहार सो ।।

कौतुक बिलोकि लोकपाल हरि हर बिधि

                  लोचननि चकाचौंधी चित्तनि खभार सो ।

बल  कैधों वीररस, धीरज के, साहस कै,

                 तुलसी शरीर धरे सबनि को सार सो ।।

 

 

।। बिद्यार्थी हनुमानजी की जय ।।

No comments:

Post a Comment

विशेष पोस्ट

अंजना के वारे-दुलारे सिया सुधि लेने पधारे

  ।। श्रीहनुमते नमः ।।   अंजना के वारे-दुलारे सिया सुधि लेने पधारे । देवन के मन आशा जागी, हर्षे विपुल निराशा भागी । बनिहैं काज हमारे...

लोकप्रिय पोस्ट

कुछ पुरानी पोस्ट

Labels

pvn अंजना माता अंजना सुवन अंजनानंदवर्धन अद्वितीय अध्ययन अयोध्या अश्वनीकुमार आत्मा आत्मा का विज्ञान आत्मा क्या है आदित्य इन्द्रदेव उपदेश उपनिषद ऋतु ऋष्यमूक पर्वत किष्किंधा केसरी जी केसरी नंदन केसरीजी केसरीनंदन क्षण गंधमादन पर्वत गीत गुरू गुरू दक्षिणा जामवंतजी जीव ज्ञान दिवस निमेश पढ़ाई परमात्मा पवनजी पवनतनय पवनदेव पाठ पार्वती पूँछ प्रश्न फल बजरंगबली बंदर बालाजी भक्त भक्ति yog भक्ति योग भगवान भगवान राम का विश्वरूप भगवान श्रीराम भालू भेद मतंग मुनि मन्वंतर महात्म्य महावीर माया मुहूर्त यमदेव योग राम दूत रामजी लक्ष्मणजी लक्ष्मी लोक वानर विद्या विराट स्वरूप वेद शंकरजी शास्त्र शिक्षा शिव भगवान शिष्य श्रीराम श्रीराम गीता श्रीहनुमान सचिव सनातन सरस्वती सांख्ययोग सावित्री सीताजी सुग्रीव जी सुग्रीवजी सुमेरु पर्वत सूर्य देव सूर्य देव जी सूर्यदेव सेवक स्तुति स्वामी हनुमान हनुमान जयंती हनुमान जी हनुमानजी हनुमानजी के गुरू