राम प्रभू के निकट सनेही । दीन मलीन प्रनत जन नेही ।।
अघ अवगुन छमि होउ सहाई । संतोष मिलैं जेहिं श्रीरघुराई ।।

Saturday, February 1, 2025

सीताजी की खोज के लिए हनुमानजी का समुद्र के उस पार जाने के लिए तैयार होना

 

भगवान श्रीराम की आज्ञा और आशीर्वाद पाकर हनुमानजी महाराज अगंद जी के नेतृत्व में दक्षिण दिशा में जाने वाले वानरों और भालुओं के साथ चल दिए । एक वन से दूसरे वन, नगर, उपवन, गिरि-पर्वत पर अनुसंधान करते हुए अधिक समय बीत गया ।

एक दिन भूँख और प्यास से व्याकुल होकर हनुमानजी को आगे करके देवी स्वयंप्रभा जहाँ तपस्या कर रही थीं उस दुर्गम गुफा में सब प्रवेश कर गए । उनके पूछने पर सबने अपना वृतांत सुनाया और उनकी आज्ञा लेकर स्वादिष्ट फल और जल का पान किया । उस दुर्गम गुफा से बाहर निकलना बड़ा मुश्किल था । देवी ने कहा आप लोग अपनी-अपनी आँखे मूँद लीजिए मैं आप सबको गुफा से बाहर निकलने में सहायता करूँगी ।

   सभी ने अपनी-अपनी आँखे बंद कर लिया और जब आँखे खोलीं तो सबके सब विशाल समुंद्र के किनारे पहुँच चुके थे । देवी वहाँ से किष्किन्धा पर्वत पर भगवान श्रीराम का दर्शन करने चली गईं । भगवान श्रीराम का दर्शन करके देवी ने बड़ी सुंदर स्तुति किया और आशिर्वाद पाकर बद्रीवन में तपस्या करने के लिए चली गईं ।       

अब श्रीसीताजी की खोज में वानर और भालुओं के लिए समुद्र एक बहुत बड़ी बाधा बना हुआ था । वानर-भालू बहुत चिंतित थे कि एक महीने की अवधि भी बीत गई और अब तक सीताजी का कोई समाचार नहीं मिल सका । वानर और भालुओं की आपसी चर्चा को सुनकर संपाती नामक विशाल गीध अपनी गुफा से बाहर आकर वानरों और भालुओं के विशाल समूह को देखा और बड़ा प्रसन्न हुआ । और बोला कि जगदीश्वर ने मेरे लिए भोजन की व्यवस्था किया है । बहुत दिनों से भोजन के बिना भूखें मर रहा था आज एक साथ इतना भोजन मिल गया । गीध की बात सुनकर सभी वानर-भालू बहुत डर गए । तब अंगद जी बोले कि गीधों में जटायु जी महाराज धन्य हैं जिन्होंने रामजी के कार्य हेतु अपना जीवन न्योछावर कर दिया ।

  संपाती जी गीधराज जटायु के भाई थे । गीधराज जटायु का नाम सुनकर संपाती ने वानरों से परिचय पूछा और बोले कि निर्भय होकर पूरी बात बताइए । जटायु जी का वृतांत सुनकर संपाती को बड़ा दुख हुआ और यह सोचकर कि उन्होंने रावण से सीताजी को छुड़ाने के लिए अपने प्राणों का वलिदान किया है और दीनों पर दया करने वाले रामजी ने जटायु जी का अपने पिता के समान अंतेष्टि संस्कार किया है, उन्हें संतोष हुआ । और संपाती ने वानरों के माध्यम से समुंद्र तट पर जाकर जटायु जी को तिलांजलि दिया । उनके नवीन पंख आ गए । उन्होंने ने कहा की गीधों की दृष्टि बहुत दूर तक जाती है, मैं देख पा रहा हूँ समुंद्र के उस पार लंका नगरी के अशोक वाटिका में सीताजी बैठी हुई सोच में पड़ी हैं । आप लोगों में से जो समुंद्र को लांघकर लंका जाएगा वह सीताजी का पता लगाने में सफल होगा ।

 आप लोग राम जी के सेवक हो । राम कार्य के लिए प्रयास करो । अवश्य सफलता मिलेगी । देखिए न मेरा शरीर पहले कैसा था और अब कैसा हो गया है । ऐसा कहकर संपाती जी वहाँ से चले गए ।

   यह सोच का बिषय बना हुआ था कि समुंद्र लाँघ कर लंका कौन जाएगा ? गीधराज संपाती के माध्यम से यह पता चल चुका था कि सीता जी लंका में ही हैं । और लंका तक पहुँचने के लिए समुंद्र पार करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है ।

 एक-एक करके वानर और भालु समुंद्र लंघन हेतु अपनी-अपनी असमर्थता जता चुके थे । अगंद जी पार जाने में समर्थ थे लेकिन उन्हें वापस लौटकर आने में संशय था कि वापस आ पाऊँगा कि नहीं । अब अगंद जी के जाने से कोई फायदा नहीं था । क्योंकि यदि पार चले भी जाते और वापस नहीं आ पाते तो सीता जी का कोई समाचार नहीं मिलता और उल्टे एक दूसरी समस्या खड़ी हो जाती । और जामवंत जी वृद्ध थे । ऐसे में कौन पार जाए  ?

 जामवंत जी को अचानक ध्यान आया कि हम लोग नाहक में परेशान हो रहे हैं क्योंकि हम लोंगो के साथ पवनसुत हनुमान जी जो हैं । और ये तो असंभव को भी संभव बना सकते हैं । इस प्रकार सीताजी की खोज में सर्वथा हार जाने के बाद वानरों और भालुओं की एक मात्र आशा हनुमानजी ही बचे थे ।

सीता खोजि भालु कपि हारी । बोले अब बस आस तुम्हारी ।।


  जामवंत जी ने इसलिए हनुमान जी महाराज से कहा कि आप चुप क्यों है ? आप कुछ कह क्यों नहीं रहे हैं । आप बलवान हैं । आप पावन के पुत्र हैं और आपका बल पवन के समान है । आप बुद्धि, ज्ञान और विज्ञान के भंडार हैं । संसार में कोई भी ऐसा कार्य नहीं है जिसे आप नहीं कर सकते हों । आपके के लिए न ही कुछ कठिन है और न ही दुर्गम है । 

आपका जन्म ही रामजी का काज पूरा  करने के लिए ही हुआ है । जामवंत जी के इतना कहने पर हनुमान जी सुमेरु पर्वत के समान दिखने लगे और सिंह के समान बार-बार गर्जना करके जामवंत जी से बोले कि मैं सहज ही इस खारे समुंद्र को लाँघ जाऊँगा । और सारे रक्षकों सहित रावन को मारकर त्रिकूट पर्वत (जिस पर लंका बसी है ) को उखाड़कर यहाँ ले आऊँगा । आप जैसा उचित समझें मुझसे कहिए कि मैं क्या करूँ । तब जामवंत जी ने कहा कि आप समुंद्र पार करके जाइये और सीता जी से मिलकर और उनका समाचार लेकर आ जाइए फिर राम जी वानर सेना के साथ जाकर रावण का बध करके सीताजी को ले आएँगे और राम जी का सुयश देवता, मुनि और नारद आदि गाएंगे । इस प्रकार हनुमानजी महाराज समुंद्र के पार जाने के लिए उद्दत हो गए ।

 

।। जय श्रीहनुमानजी ।।

No comments:

Post a Comment

विशेष पोस्ट

सुंदरकाण्ड-१ -सीताजी की खोज के लिए हनुमानजी का समुद्र के उस पार जाने के लिए प्रस्थान करना – चलेउ हरषि हिय धरि रघुनाथा

     जामवंत जी के सुंदर बचन हनुमान जी महाराज को बहुत अच्छे लगे । हुनमान जी ने प्रसन्न वदन कहा कि यहाँ आप लोग कंद-मूल फल खाकर कष्ट सहकर भी मे...

लोकप्रिय पोस्ट

कुछ पुरानी पोस्ट

Labels

pvn अंगदजी अंजना माता अंजना सुवन अंजनानंदवर्धन अद्वितीय अध्ययन अयोध्या अश्वनीकुमार आत्मा आत्मा का विज्ञान आत्मा क्या है आदित्य इन्द्रदेव उपदेश उपनिषद ऋतु ऋष्यमूक पर्वत किरात किष्किंधा केवट केसरी जी केसरी नंदन केसरीजी केसरीनंदन कोल क्षण गंधमादन पर्वत गीत गुरू गुरू दक्षिणा जटायुजी जामवंतजी जामवन्तजी जीव ज्ञान दिवस दीनबंधु निमेश पढ़ाई परमात्मा पवनजी पवनतनय पवनदेव पाठ पार्वती पार्वतीजी पूँछ प्रश्न फल बजरंगबली बंदर बालाजी भक्त भक्ति yog भक्ति योग भगवान भगवान राम का विश्वरूप भगवान श्रीराम भालू भील भेद मतंग मुनि मन्वंतर महात्म्य महावीर माया मित्र मुहूर्त यमदेव योग राम दूत रामजी लंका लक्ष्मणजी लक्ष्मी लोक वानर विद्या विराट स्वरूप वेद शंकरजी शास्त्र शिक्षा शिव भगवान शिष्य श्रीराम श्रीराम गीता श्रीहनुमान सचिव सनातन संपातीजी समुंद्र सरस्वती सांख्ययोग सावित्री सीताजी सीताजी की खोज सुग्रीव जी सुग्रीवजी सुन्दरकाण्ड सुमेरु पर्वत सूर्य देव सूर्य देव जी सूर्यदेव सेवक स्तुति स्वामी हनुमान हनुमान जयंती हनुमान जी हनुमानजी हनुमानजी के गुरू