( भगवान श्रीराम का हनुमानजी को उपदेश )
प्रकृति में आसक्ति होने से काल के द्वारा
वह अविवेक दृढ हुआ है । काल ही प्राणियों
की सृष्टि करता है और काल ही समस्त प्रजा का संहार करता है । सब लोग काल के वश में
हैं । काल किसी के वश में नहीं है । वह सनातन काल सबके भीतर रहकर इस संपूर्ण जगत
का नियंत्रण करता है । भगवान काल ही प्राण, सर्वग्य एवं परम पुरुष कहे जाते हैं ।
संपूर्ण इंद्रियों से मन श्रेष्ठ है, ऐसा मनीषी
पुरुषों का कथन है । मन से परे अहंकार है, अहंकार से परे महततत्व है, महततत्व से
परे अव्यक्त है और अव्यक्त से परे पुरुष विराजमान है । पुरुष से परे भगवान प्राण
हैं । यह संपूर्ण जगत उन्हीं की रचना है । प्राण से परे व्योम और व्योम से परे अग्निस्वरूप
ईश्वर है । वह ईश्वर मैं हूँ ।
मैं ही सर्वत्र व्यापक. शांत और ज्ञान स्वरूप
परमेश्वर हूँ । मुझसे श्रेष्ठ कोई स्थावर-जंगम प्राणी नहीं है । जो मुझे जान लेता
है वह मुक्त हो जाता है-
सोऽहं सर्वत्रगः
शान्तो ज्ञानात्मा परमेश्वरः ।
नास्ति मत्परमं भूतं
मां विज्ञाय विमुच्यते ।।
संसार
में कोई भी स्थावर-जंगम भूत नित्य नहीं है । एकमात्र मुझ अव्यक्त परमाकाशस्वरूप
महेश्वर को छोड़कर सब कुछ अनित्य है । मैं ही
सदा संपूर्ण विश्व की सृष्टि और संहार करता हूँ । माया का अधिपति मायामय
देवता मैं काल से संयुक्त हूँ । यह काल मेरे निकट रहकर ही सारे जगत की सृष्टि करता
है । अनंतात्मा काल ही इस विश्व को विभिन्न कार्यों में नियुक्त करता है । यह वेद
का उपदेश है ।
।। जय
श्रीराम ।।
।। जय
हनुमान ।।
No comments:
Post a Comment